मोकामा विधायक अनंत सिंह को मिली जमानत

861
0
SHARE

13681087_1222634121104326_1919837578624051195_n

संवाददाता.पटना.मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पटना उच्च न्यायलय ने जमानत दे दी. विधायक फिलहाल जेल में ही रहेंगे. अभी अपहरण के मामले में जमानत मिली है. अन्य मामले में अभी जेल में ही रहेंगे. लेकिन अपहरण के मामले में जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आने का रास्ता बन गया है.

पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति हेमंत श्रीवास्तव ने विधायक को अपहरण के मामले में जमानत दे दी है. बिहटा के ठेकेदार राजीव रंजन उर्फ राजू सिंह अपहरण मामले में विधायक को जमानत मिली है.

LEAVE A REPLY