मोहन भागवत पटना पहुंचे,डीएसएस ने दिखाया काला झंडा

864
0
SHARE

17634760_1487207861313616_7766209068786659264_n

संवाददाता.पटना.आरएसएस सरसंघसंचालक मोहन भागवत आज पटना पहुंचे. पटना पहुंचने पर वो संघ के कार्यालय गए. इस दौरान उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. धर्म निरपेक्ष सेवक संघ (DSS) के कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र नगर स्थित संघ कार्यालय के बाहर हंगामा किया एवं काले झंडे दिखाये. पुलिस ने दस डीएसस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.

मोहन भागवत देवघर जाने के क्रम में पटना आये थे. दिन में पटना में आराम करने के बाद वो सड़क मार्ग से देवघर के लिए निकल गए. 11 अप्रैल को देवघर में हिंदू सम्मेलन  आयोजित है. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री और राजद के सुप्रीमों के पुत्र तेजप्रताप ने आरएसएस के को जबाब देने के लिए धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ (DSS)  बनाया है.

LEAVE A REPLY