यूपी-उतराखंड में मोदी का सुनामी,पंजाब में कांग्रेस-लहर,गोवा व मणिपुर में कांग्रेस नंबर वन

890
0
SHARE

pm-narendra-modi_650x400_81489202093

नई दिल्ली.पांच राज्यों के चुनाव परिणाम लगभग आ चुके हैं.देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा ने अबतक की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए विरोधियों का सूपड़ा ही साफ कर दिया.मोदी के सुनामी ने बड़े-बड़े पंडितों के अनुमानों को झुठला दिया है.यूपी की 403 सीटों में भाजपा 325 तो उतराखंड की 70 सीटों में 57 सीटों की जीत ने मोदी की लोकप्रियता के ग्राफ को ऊपर कर दिया है.आपनी हार को स्वीकारते हुए अखिलेश यादव ने शाम में राजभवन जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया.

लेकिन पंजाब में आकाली-भाजपा गठबंधन को बड़ा झटका भी लगा है.गठबंधन न सिर्फ सत्ता से बाहर हो रही है बल्कि मतदाताओं ने इसे तीसरे नंबर पर खड़ा कर दिया है.पंजाब में कुल 117 सीटों में कांग्रेस को 77 सीटें मिली जबकि अकाली-भाजपा को मात्र 18 सीटें मिलती दिख रही है.देर शाम तक अधिकांश सीटों पर परिणाम आ चुके हैं और कुछ सीटों पर रूझान बताए जा रहे हैं.परिणाम व रूझान के अनुसार स्थिति इस प्रकार हैं—

उत्तर प्रदेश (403 सीटें)

भाजपा व सहयोगी—325,सपा व कांग्रेस—54,बसपा—19,अन्य—5

उतराखंड (70 सीटें)

भाजपा—57,कांग्रेस—11,अन्य—2

पंजाब (117 सीटें)

कांग्रेस—77,अकाली-भाजपा—18,आप—22

मणिपुर (60सीटें)

कांग्रेस—28,भाजपा—21,अन्य—11

गोवा (40 सीटें)

कांग्रेस—17,भाजपा—13,अन्य–10

 

LEAVE A REPLY