मोदी का भव्य शपथ ग्रहण समारोह

1086
0
SHARE

नई दिल्ली.भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। प्रधानमंत्री मोदी ने हिन्दी में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। स्पष्ट जनादेश वाली गैर कांग्रेसी सरकार के प्रधानमंत्री के तौर पर लगातार दूसरी बार शपथ लेने वाले वह पहले नेता हैं। शपथ लेने के बाद मोदी ने राष्ट्रपति के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया और उनकी बधाई स्वीकार की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 68 वर्षीय नरेन्द्र मोदी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित एक समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोदी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का नेतृत्व भी कर रहे हैं.

शपथ समारोह में देश विदेश के विविध क्षेत्रों के गण मान्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। नरेन्द्र मोदी के भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उनके मंत्रिपरिषद के सदस्यों ने शपथ ली। नयी सरकार में सुषमा स्वराज, राज्यवर्द्धन सिंह राठौर और मेनका गांधी शामिल नहीं है।जदयू को भी मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया।

नरेन्द्र मोदी की नई कैबिनेट-

नरेन्द्र मोदी- प्रधानमंत्री

कैबिनेट मंत्री- राजनाथ सिंह,अमित शाह,नितिन गडकरी,सदानंद गौड़ा,निर्मला सीतारमण,रामविलास पासवान,नरेन्द्र सिंह तोमर,रविशंकर प्रसाद,हरसिमरत कौर बादल,थावर चंद गहलौत,डा. सुब्रमण्यम जयशंकर,रमेश पोखिरियाल,अर्जुन मुंडा,स्मृति ईरानी,हर्षवर्धन,प्रकाश जावेड़कर,पीयुष गोयल,धर्मेन्द्र प्रधान,मुख्तार अव्वास नकवी,प्रहालाद जोशी,महेन्द्रनाथ पाण्डे,अरविन्द गणपत सांवत,गिरिराज सिंह,गजेन्द्र सिंह शेखावत।

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)-संतोष कुमार गंगवार,राव इन्द्रजीत सिंह,श्रीपद यशोनायक,जितेन्द्र सिंह,किरण रिजजू,प्रह्लाद सिंह पटेल,आर के सिंह,हरदीप सिंह पुरी,मनसुख एल मंडविया।

राज्य मंत्री- फगन सिंह कुलास्ते,अश्विनी कुमार चौबे,अर्जुन राम मेघवल,जे. वी के सिंह,कृषण पाल,दानवेर राव साहेब दादा राव,जी कृष्ण रेड्डी,परोषोतम रूपाला,राम दास अठावले,साध्वी निरंजन ज्योति,बाबुल सुप्रीयो,संजीव कुमार बलियन,धोतरे संजय समराव,अनुराग सिंह ठाकुर,अंगदी सुरेश चन्नावसप्पा,नित्यानंद राय,रतन लाल कतरिया,वी मुरलीधरन,रेणुका सिंह सरूता,सोमप्रकाश,रामेश्वर तेली,प्रताप चन्द्र षारंगी,कैलाश चौधरी,देवाश्री चौधुरी।

राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में आयोजित इस शपथ ग्रहण समारोह में करीब आठ हजार मेहमान शामिल हुए। वर्ष 2014 में मोदी को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दक्षेस देशों के प्रमुखों सहित मेहमानों की मौजूदगी में शपथ दिलायी थी। राष्ट्रपति भवन के प्रांगण का इस्तेमाल आम तौर पर देश की यात्रा पर आने वाले राष्ट्राध्यक्षों एवं सरकार के प्रमुखों के औपचारिक स्वागत के लिए किया जाता है। इससे पहले 1990 में चंद्रशेखर और 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी को राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शपथ दिलायी गई थी।

 

LEAVE A REPLY