आरा बनेगा मॉडर्न स्टेशन,27 करोड़ से होगा का विस्तार

2001
0
SHARE

6233601409_0a109af7af_b

सुधीर मधुकर.दानापुर. पूर्व मध्य रेल अंतर्गत दानापुर मंडल के महत्पूर्ण आरा स्टेशन को पिछले बजट 2017-18 में सब से अधिक 26.62 करोड़ राशि की स्वीकृति मिली है | इस राशि से इस स्टेशन का पूरा का पूरा लुक बदने वाला है |

मंडल के डीआरएम रमेश कुमार झा ने इस की जानकारी देते हुए बताया है कि इस राशि से सब से बड़ा काम पुराना स्टेशन भवन के जगह आधुनिक और मॉडर्न स्टेशन बिल्डिंग बनेगा | जो सुन्दर और आकर्षक होगा | स्टेशन के दक्षिणी भाग में पटना करबिगहिया के तर्ज पर दूसरा प्रवेश द्वार बनेगा और सर्कुलिटिंग एरिया का विस्तार भी किया जाएगा | यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख कर दक्षिणी भाग में भी दो मंजिला टिकट आरक्षण ( पीआरएस ) और अनारक्षित टिकट काउंटर ( यूटीएस ) बनेगा | साथ ही पीने के लिए पानी , शौचालय , यात्री शेड , पार्किंग,सड़क और चहारदीवारी बनेगा | स्केलेटर , लिफ्ट और अतिरिक्त यात्री शेड आदि भी लगेगा | एक और महत्वपूर्ण कार्य वासिंग पिट का निर्माण किया जाएगा | जहाँ गाड़ियों के मेंटिनेंस का काम होगा | इस के बाद यहाँ से भी रेलगाड़ियों को चलाने की योजना होगी |

LEAVE A REPLY