विधायक नीतिन नवीन ने क्षेत्र में करवाई मुफ्त कोरोना जांच

1032
0
SHARE

संवाददाता.पटना.विधायक नीतिन नवीन के सौजन्य एवं व्यापार संघ बोरिंग रोड के अध्यक्ष संजय मुन्ना के प्रयास से कोरोना जांच शिविर का आयोजन आज दक्षिणी श्री कृष्णापुरी शिव मंदिर के पास किया गया।

बीजेपी कृष्णा मन्डल के सदस्यों ने अपने स्तर से लोगों को जागरुक किया और जांच सुनिश्चित कराई।फ्री कोरोना जांच शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन  महानगर अध्यक्ष अभिषेक बंटी,मन्डल अध्यक्ष हेमेंद्र  कुमार हेमू,मन्डल महामन्त्री प्रशांत चन्दन एवं महामन्त्री जय प्रकाश पांडे की देख रेख और उपस्थिति में करी गई।

इस सार्वजनिक जाँच के तहत इसे सफल बनाने में योगेंद्र बंटी,आशुतोष दत्ता,महानगर उपाध्यक्ष अम्बरीश,सेक्टर प्रभारी भूषण,युवा मोर्चा सदस्य संजय साहील,रूना,प्रवीण आदि का सराहनीय योगदान रहा है।

LEAVE A REPLY