विधायक ने पहल की तब हुआ पोस्टमार्टम

932
0
SHARE

5119d622b2d3977d22bdaf3a1ddded90

संवाददाता. कटिहार.जिला के फलका प्रखण्ड के हथवाडा पंचायत के फुलडोभी गॉव में तीन बच्चों के डूबने से हुई मौत के बाद जब कोढा विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूनम पासवान ने पहल की तब जाकर इन बच्चों के शव का पोस्टमार्टम हुआ.

विधायिका पूनम पासवान एवं कटिहार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रेम राय ने दुख जताते हुए गहरी संवेदना प्रकट की है.विधायिका ने शाम में कटिहार सदर अस्पताल जाकर परिजनों से मिलकर ढाढस दिया. परिजनों ने चिकित्सकों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं करने की बात विधायक से कही तब विधायक पूनम पासवान ने सदर अस्पताल से ही जिला पदाधिकारी कटिहार से दूरभाष पर वार्ता की. तब जाकर चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम शुरू किया. मौके पर कांग्रेस जिला सचिव विपीन चौधरी, कोढा प्रखण्ड कांग्रेस अध्यक्ष रवि किशन सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY