मिसेज इंडिया ग्लैमरस का खिताब बिहार की पूनम के नाम

1317
0
SHARE

अनूप नारायण सिंह.यूँ ही नहीं मिलता कोई मुकाम. उन्हें पाने के लिये चलना पड़ता है. इतना आसान नहीं होता कामयाबी का मिलना. उसके लिये किस्मत से भी लड़ना पड़ता है. हद इतनी करो कि हद की इंतेहा हो जाये,कामयाबी इस तरह मिले कि वो भी एक दास्तां बन जाये.

लोगों को खुबसूरती निखारने वाली पुनम आज खुद ही खूबसूरती की मिसाल बन गयी 26 वर्षीय पूनम पेशे से मेक-अप आर्टिस्ट है. उनके पति का रियल एस्टेट का काम है. अपने काम को शौक के रूप में करने वाली पूनम को लोगों को सजाना बहुत पसंद है. स्वभाव से मृदुभाषी पूनम से मिलकर सब बहुत खुश होते है. उनकी इसी मिलनसार व्यवहार ने उनके लिये एक नयी राह बनायी,जब सब उनसे फैशन के क्षेत्र में करियर बनाने को कहने लगे.

धीरे धीरे उन्होंनें ने भी अपने हुनर को पहचाना और फैशन की तरफ अपना कदम बढ़ाया. शुरुआत में उन्हें लोगों से सम्वाद करने में बहुत परेशानी होती थी. जिसके लिये आई ग्लैम की डाइरेक्टर  देवंजनि के सम्पर्क आयी. उनके मार्गदर्शन में खुद की कला को बखूबी निखारा और पूना में हो रहे मिसेज इंडिया यूनिवर्स (gold) में भाग लिया, जिसमें पूनम को मिसेज इंडिया ग्लैमरस खिताब से नवाजा गया.

एक साधारण जीवन शैली से खूबसूरत परिवर्तन के लिये पूनम सारा श्रेय अपने परिवार  को देती है,जिन्होंने हर पल उनकी हिम्मत बनाये रखा और लगातार लक्ष्य पर केन्द्रित रखा.

 

LEAVE A REPLY