मीसा सहित महागठबंधन के उम्मीदवारों का राज्यसभा के लिए नामांकन

915
0
SHARE

13335747_1164087280278376_6728079554506567291_n

संवाददाता.पटना.राज्यसभा चुनाव के लिए महागठबंधन के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की पुत्री डा. मीसा भारती और रामजेठमलानी ने राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया. विधानसभा सचिव के कक्ष में राजद के राज्यसभा उम्मीदवार मीसा भारती एवं रामजेठमलानी ने नामांकन पत्र दाखिल किया.इनके अलावा जदयू के शरद यादव एवं आरसीपी सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री तेजप्रताप यादव, शिक्षा मंत्री डा. अशोक चौधरी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह मुख्यरूप से उपस्थित थे.

 

LEAVE A REPLY