मीसा और राम जेठमलानी राज्यसभा तो राबड़ी होगीं परिषद की उम्मीदवार

1128
0
SHARE

misa-bharti-53187ef0c542d_exlst

संवाददाता पटना.लालू प्रसाद की पुत्री डा. मीसा भारती राज्यसभा की उम्मीद्वार होंगी. राजद कोटे से मीसा के अलावे रामजेठमलानी उम्मीदवार होंगे. 30 मई को राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. मीसा भारती को राज्यसभा भेजने पर संशय था. लेकिन अंतिम समय में उनके उम्मीदवारी पर मुहर लग गया.

जदयू ने अपना पहले ही उम्मीदवारों का नाम की घोषणा कर दी है. जदयू से पूर्व अध्यक्ष शरद यादव एवं आरसीपी सिंह राज्यसभा के लिए उम्मीदवार होंगे, वहीं विधानपरिषद के लिए सीपी सिंह एवं राज्यसभा सदस्य गुलाम रसूल बलियाबी को बनाया गया है. विधानपरिषद के लिए राजद की ओर से राबड़ी देवी उम्मीदवार होगीं.

LEAVE A REPLY