दूकान में घुसकर कारोबारी को मारी गोली,घटनास्थल पर ही मौत

770
0
SHARE

17505100_1466470080054061_4031208641411241892_o

संवाददाता.पटना.राजधानी पटना में अपराधियों की हौसला बुलंद होते जा रहा है.पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र में एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार पटना के शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के शेखपुरा ब्रह्मस्थानी गली स्थित दुकान में घुस कर देव डिपार्टमेंटल स्टोर के मालिक सुमित झा नामक कारोबारी की गोली मार कर अपराधियो ने हत्या कर दी.

बताया जा रहा है कि दुकानदार अपनी दूकान ही बैठे थे तभी अपराधियों ने दूकान में घुसकर सुमीत झा पर गोलियों की बरसात कर दी. जिससे घटनास्थ्ल पर ही दुकानदार की मौत हो गई. घटना के पीछे रंगदारी भी हो सकती है. क्योंकि आये दिन व्यापारियों कारोबारियों से रंगदारी की मांग की जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही शस्त्रीनगर पुलिस तथा सीटी एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए है. तथा हत्या के कारणों की जांच में जुट गए है. हत्या की घटना से आम लोगों में आक्रोश है.

LEAVE A REPLY