रांची मेयर और नगर आयुक्त में टकराव पर मंत्री ने कहा-भीतर की बात सरेआम नही

951
0
SHARE

3 march 1

संवाददाता.रांची.रांची नगर निगम में मेयर आशा लकड़ा और नगर आयुक्त प्रशांत कुमार के बीच चल रहे झगड़े-विवाद को सुलझाने के लिए झारखंड के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह को दखल देना पड़ा है। बैठक में सीपी सिंह ने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप का दौर खत्म होना चाहिए और अंदर की बात सरेआम नहीं करने की उन्होंने सलाह दी।

इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं की समीक्षा भी की। शहर में सड़क निर्माण का कार्य मई तक पूरा करने का निर्देश दिया। तालाबों की भी साफ-सफाई करने के लिए कहा। शहर में नाली निर्माण में विलंब होने पर उन्होंने नाराजगी जतायी और अभियंताओं को समय पर नाली निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने चेतावनी दी कि संवेदकों को विकास योजनाओं को पूरा करने के लिए समय सीमा बढ़ाने और लागत व्यय में वृद्धि अब बर्दाश्त नहीं जाएगी।

LEAVE A REPLY