दो परीक्षा केन्द्रों से मैट्रिक व इंटर के 46 परीक्षार्थी निष्कासित

810
0
SHARE

27 DSC 2 (1)

संवाददाता.गढ़वा.क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पलामू रामयतन राम ने नगरउंटारी के दो परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर सोमवार को मैट्रिक व इंटर के 46 परीक्षाथिर्यों को कदाचार के आरोप में निष्कासित कर दिया। उन्होने अम्बालाल बालिका उच्च विद्यालय में मैट्रिक के 34 तथा प्लस टु उच्च विद्यालय मे इंटर के 12 परीक्षार्थियों को नकल करते पकड़ा।

निष्कासन के बाद आरडीडीई ने कहा कि जांच के दौरान जिस तरह नकल करते छात्र पकड़े गए है उससे यह पता चलता है कि जिला प्रशासन व डीओ के आदेश का कोई पालन नही हो रहा है। उन्होने कहा कि इस मामले में उक्त केन्द्राधीक्षकों व वीक्षकों को शोकॉज किया जाएगा। उनसे पूछा जाएगा कि किन किस परिस्थतियों में इतनी अधिक संख्या मे छात्र नकल करते पकड़े गए हैं।

 

LEAVE A REPLY