बेटी दिवस पर स्कूली बच्चों के बीच वितरित किये गये सामग्री

773
0
SHARE
daughter's day

जितेन्द्र कुमार सिन्हा. पटना.सादिकपुर (सिन्धुआ टोली), पटनासिटी स्थित भास्कर विद्या मंदिर में बेटी दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान, बच्चों के बीच पठन-पाठन सामग्री एवं खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उक्त कार्यक्रम का आयोजन अराधना न्यूज और श्याम की रसोई ने किया गया। श्याम की रसोई नियमित रूप से प्रतिदिन जरूरतमन्दों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण करता है और इसमें आराधना न्यूज पूर्ण रूप से सहयोग करती है।
बेटी दिवस के अवसर पर आयोजित शिक्षक सम्मान एवं विवरण कार्यक्रम की अध्यक्षता आराधना न्यूज के सम्पादक धीरेन्द्र गुप्ता ने किया। उक्त अवसर पर श्याम की रसोई के संयोजक चेतन थिरानी, स्कूल के अध्यक्ष विनोद कुमार मिश्र, स्कूल के प्राचार्या मीनू मिश्रा, शिक्षकगण में अदिति, आकांक्षा, आदित्य गौरव, सौरभ शौर्य, नेहा, नीतू, पूजा एवं समाजसेवी अनिता गुप्ता, पूजा ऋतुराज, देवी एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY