मासुमों पर चचेरी बहन का रेप करने का आरोप

1234
0
SHARE

masumon-par-chacheri-bahan-1

संवाददाता.सीवान.गोरेया कोठी थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी 6से नौ साल के मासुमों पर अपने ही चचेरी बहन ने रेप का आरोप लगाई है. तीनों बच्चों पर पास्को के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस छापेमारी के डर से परिजनों ने तीन मासुमों को कोर्ट में सरेंडर कराया.

केस दर्ज होने के बाद पुलिस छापेमारी करने मासूमो के घर पहुंची. बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. पुलिस पहचान नहीं सकी और वापस लौट गई. बाद में परिजनों ने तीनों बच्चों को कोर्ट में पहुंचाया. परिजनों को डर था कि पुलिस उनको भी परेशान करेगी.

वकील मकसूद आलम ने बताया कि तीनों बच्चों को पुरानी रंजीश के कारण चचेरी बहन ने अपनी बेटी के साथ रेप करने का झुठा मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद बच्चों को कोर्ट में सरेंडर कराया गया . रेप के बारे में उनको ठीक से पता भी नहीं है. जिस बच्ची के साथ रेप होने का आरोप लगाया जा रहा है उसकी उम्र भी इन बच्चों के आसपास है. विवाद के कारण फंसाने के नियत से यह केस दर्ज किया गया था.

LEAVE A REPLY