झारखंड के 6 जिले मार्च तक खुले में शौच से होंगे मुक्त- मुख्य सचिव

897
0
SHARE

dsc-16

हिमांशु शेखर.रांची. झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि राज्य के छह जिले मार्च 2017 तक खुले में शौच से मुक्त कर दिए जाएंगे. खुले में शौच मुक्त होने वाले जिले कोडरमा, हजारीबाग, लोहरदगा, खूंटी, जमशेदपुर तथा जामताड़ा के उपायुक्तों व डीडीसी को इस सिलसिले में जरूरी कदम उठाने का निर्देश वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिये उन्होंने दिया.

उन्होंने इस आशय का निदेश देते हुए कहा कि उक्त जिलों में जितने भी अनुपयोगी व्यक्तिगत शौचालय हैं, उनकी सूची तैयार करें. उसका  मरम्मत का काम प्रारंभ करायें तथा शौचालय निर्माण के लिए सखी मंडल, व्हीडब्ल्यूएससी के साथ साथ संबंधित पंचायत के मुखिया की भी जवाबदेही सुनिश्चित हो. श्रीमती वर्मा ने निर्देश दिया कि आंगनबाड़ी सेविका,सहिया, एएनएम तथा पारा शिक्षकों का स्वयं का शौचालय हो, यह सुनिश्चित करने के लिये सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को इसके लिये सीधे जवाबदेह होंगे. कृषक मित्र, आर्या सदस्य, दुग्ध मित्र, मत्स्य मित्र के लिए शौचालय सुनिश्चित करने के लिए कृषि पदाधिकारी एवं जिला मत्स्य पदाधिकारी को जवाबदेह बनाया बनाया गया है. बैठक में प्रधान सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एपी सिंह, एसबीएम के निदेशक राजेश उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY