माओवादियों ने दी बक्सर स्टेशन को उड़ाने की धमकी

1201
0
SHARE

Buxar

राजन मिश्रा.बक्सर.नक्सलियों ने पत्र के माध्यम से बक्सर स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी है. गिरिडीह से बक्सर स्टेशन पर महाप्रबंधक के नाम से पत्र आया है जिसमें बक्सर स्टेशन को उड़ाने की बात लिखी गई है.

बक्सर प्रबंधक एमके पांडेय ने रेलथाने में मामला दर्ज कराया है. गुरूवार को सुबह रेल टीम की तरफ से यहां बंम निरोधक दस्ता को तैनात कर दिया गया है. बंम निरोधक दस्ता हर संदिग्ध वस्तु पर नजर रख रहीं है. स्टेशन के अंदर बाहर निगरानी रखी जा रहीं है. बक्सर रेल प्रबंधक एमके पांडेय ने बताया कि पत्र लिखने वाला गिरिडीह का है.

LEAVE A REPLY