जैविक खेती के लिए दी जा रही है कई सुविधाएं- नीतीश कुमार

686
0
SHARE

संवाददाता.पटना.बिहार में गंगा नदी के दोनों किनारे के पास के 13 जिलों को मिलाकर जैविक कॉरिडोर बनाया गया है।इस योजना में किसानों को जैविक खेती के लिए कृषि इनपुट अनुदान तथा नि:शुल्क प्रमाणीकरण की सुविधा दी जा रही है।यह जानकारी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्विट कर दी है।

उन्होंने बताया कि अबतक 188 कृषक उत्पादक संगठनों को इस योजना में शामिल किया गया है जिसमें 21,608 किसान शामिल हैं।जैविक खेती की इस योजना के कार्यान्वयन के फलस्वरूप रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम होगा।इससे पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ गंगा को स्वच्छ रखने के प्रयासों को पूरा करने में सहायता मिलेगी।

LEAVE A REPLY