मांझी के घर पकड़ाया लाखों के नए नोट

937
0
SHARE

manjhi-ke-ghar

संवाददाता.पटना. निगरानी विभाग ने आज छापेमारी कर करोड़ो के परिसंपति का पर्दाफाश किया है.निगरानी का छापा पत्रकार नगर थाना इलाके में अभी तक 2000 के 2 लाख नए नोट पकड़े गए है.सोना का गहना और करोड़ो के जमीन जायदाद के कागजात मिले है.

एक इंजीनियर ओमप्रकाश माँझी के पटना स्थित आवास पर छापेमारी हुई है.मांझी ग्रामीण विकास विभाग में इंजीनियर है और सिवान में पोस्टेड है. करोडो की बेनामी सम्पति मिलने का है अनुमान. अभी भी चल रहा है छापामारी. करोड़ो रूपए की सरिसंपति का खुलासा हो सकता है.

LEAVE A REPLY