ममता ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ,कई नामचीन हस्तियां बने गवाह

910
0
SHARE

13260171_1176797299021342_6312602082189114751_n

कोलकाता.ममता बनर्जी ने दूसरी बार पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में कई नामी-गिरामी हस्तियां गवाह बने जिनमें फिल्म सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरूख खान, मुकेश अंबानी सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, केंद्र सरकार के प्रतिनिधि के रूप में वित्त मंत्री अरूण जेटली एवं वेंकैया नायडू, बाबुल सुप्रियो सहित गैर बीजेपी और गैर कांग्रेस के नामी गिरामी नेताओं ने भाग लिया.

कोलकाता रोडरेज पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. राज्यपाल केएन त्रिपाठी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई. बांग्ला भाषा में ममता बनर्जी ने शपथ ली. ममता  के साथ 42 मंत्रियों ने भी शपथ ली.कुछ मंत्रियों ने हिंदी, अंग्रेजी, नेपाली, और संथाली भाषा में शपथ ग्रहण किया.

शपथ ग्रहण समारोह का विपक्षी पार्टियों में भाजपा , माकपा ने शपथ ग्रहण समारोह का बहिष्कार किया.

LEAVE A REPLY