पंचायतों को जीवंत एवं सशक्त बनायें-रघुवर दास

947
0
SHARE

5 (3)

हिमांशु शेखर.चाईबासा.मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के प्रत्येक पंचायत को जीवंत एवं सशक्त बनाने की दिशा में तेजी से काम  करने की जरूरत है. इसके लिये सभी पंचायत सदस्यों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी।उन्होंने कहा कि झारखंड संभावनाओं का प्रदेश है और इसे सही दिशा देने के लिये सभी को मिलकर प्रयास करना होगा।वे शनिवार को चाईबासा के टाटा कॉलेज मैदान में प्रमंडल के पंचायत स्वयं सेवकों एवं मुखिया के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।    श्री दास ने कहा कि पंचायत स्वयंसेवकों के माध्यम से हुए सर्वे में अनाथ बच्चे, विधवा, भूमिहीन तथा आवासहीन लोगों की पहचान कर ली गई है। अब सरकार उनकी समस्याओं के निदान की दिशा में तेजी से कदम बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि गरीबों को अब प्रखंड मुख्यालय के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी। साथ ही उनकी समस्याओं का निदान पंचायत सचिवालय के माध्यम से ही किया जा सकेगा। इस दिशा में सरकार पंचायत सचिवालयों को आईटी से जोडने का काम भी तेजी से कर रही है और कई पंचायतों को इंटरनेट से कनैक्ट भी किया जा चुका है। उन्होने कहा कि सातंवीं कक्षा के उपर के ऐसे सभी लोगों का आय, जाति एवं आवासीय प्रमाण पत्र पंचायत स्तर पर ही बनाया जायेगा। साथ ही बिजली की खपत को कम करने के लिये सरकार द्वारा पंचायत स्तर पर ही किफायती दामों पर एलईडी बल्ब, ट्यूब तथा पंखों का वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। इसके अलावा पंचायत के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान भी किया जा सकेगा।

ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नीलकण्ठ सिंह मुंडा ने सम्मेलन में कहा कि जिन योजनाओं को कार्य धरातल पर चल रहा है। उसकी सही मॉनिटरिंग हो इस हेतु सभी पंचायतों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। गांव में पढ़े लिखे युवकों को जागरूक कर रोजगार सृजन की दिशा भी पंचायतें सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि राज्य की 3700 पंचायतों में पंचायत सचिवालय भवन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा दिसंबर 2017 तक सभी पंचायत सचिवालयों का निर्माण पूर्ण कर लिया जायेगा। कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नीलकण्ठ सिंह मुंडा, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री डॉ नीरा यादव, सांसद लक्ष्मण गिलुवा, घाटशिला विधायक लक्ष्मण टुडु, चाईबासा विधायक दीपक बिरूवा, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, ग्रामीण विकास सचिव एन.एन सिन्हा, पेयजल एवं स्वच्छता सचिव ए.पी सिंह, कार्मिक प्रधान सचिव निधि खरे, ऊर्जा सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, पंचायती राज सचिव वंदना दादेल, राजस्व भूमि सुधार एवं निबंधन सचिव के.के सोन, निदेशक कौशल विकास रवि रंजन, जिले के उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि एवं पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY