महिला सबइंस्पेक्टर के साथ डीएसपी ने की छेड़खानी

856
0
SHARE

index_1464702001

संवाददाता.हाजीपुर.सोनपुर रेलमंडल के डीएसपी अजीत तिर्की द्वारा आरपीएफ महिला सब इंसपेक्टर से छेडखानी मामला सामने आया है. महिला सब इंसपेक्टर की शिकायत के बाद  हाजीपुर जीआरपी ने तिर्की को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना हाजीपुर स्टेशन की है.

मामले के संबंध में बताया गया कि आरपीएफ में तैनात महिला सब इंसपेक्टर जब रिटायरिंग रूम थी तो अकेला पाकर डीएसपी का मन बहक गया और छेडखानी करने लगा. डीएसपी की गलत हरकत देखकर महिला सब इंसपेक्टर रिटायरिंग रूम से बाहर भागी. औऱ हाजीपुर जीआरपी में मामला दर्ज कराया. उधर आरोपी डीएसपी  ने घटना को निराधार बताया हैऔर कहा कि महिला ने फंसाने की कोशिश की है. फिलहाल जीआरपी मामले की छानबीन में जुटी है आरोपी डीएसपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

LEAVE A REPLY