महादलित विधवा के साथ सामुहिक दुष्कर्म

924
0
SHARE

untitled-1_1472167285

संवाददाता.पटना.बिहटा के परेव बाजार से महादलित महिला के साथ  गैंगरेप का मामला सामने आया है.घटना परेव थाना क्षेत्र के पाली हॉल्ट के निकट हुई.महिला को बलात्कार के बाद कोईलवर पुल पर लाकर  छोड़ दिया साध ही शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई.

पीड़ित महिला नवादा की रहने वाली है.पति के मौत के बाद से वह अपने बेटे को लेकर कोईलवर में रहकर मजदूरी करती है.पुलिस ने महिला के बयान पर दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर महिला का मेडिकल करा लिया है.पीडित महिला ने पुलिस को बताया कि उसे मोबाईल पर कॉल कर परेव के मन्नू खान और मुकेश यादव ने बुलाया था. उनके बुलावे पर वह जैसे ही परेव बाजार पहुंची तो दोनों ने उसे जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया.उसने काफी विरोध किया लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी. दोनों ने जबरन उसे पाली हॉल्ट के नीचे बने रेलपुल के पास ले गए.जहां दोनों ने बारी –बारी से मुंह काला किया. फिर उसे कोईलवर पुल के पास लाकर छोड़ दिया.

एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. उसका मेडिकल करा लिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

 

LEAVE A REPLY