माध्यमिक बोर्ड में सफाई अभियान,थोक में तबादला

887
0
SHARE

bihar-bord_1465964380

संवाददाता.पटना.टॉपर्स घोटाला सामने आने के बाद माध्यमिक बोर्ड में सफाई अभियान के तहत  बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने 218 कर्मचारियों का तबादला कर दिया. आनंद किशोर पूरे सिस्टम को क्लीन करने में लग गए है. उधर पुलिस ने मास्टमाइंड बच्चा राय को दो दिनों के लिए रिमांड पर लिया है. सीजीएम कोर्ट ने दो दिनों के रिमांड की अनुमति प्रदान कर दी है.

टॉपर्स घोटाले में आरोपी रूबी , सौरभ श्रेष्ठ जिस वीआर कॉलेज से है वहां 19 साल की उम्र में ही बच्चा राय प्रिंसपल बन गया था. बच्चा राय का असली नाम अमित कुमार है. वह खुद भी दो बार बारहवीं में फेल हो चुका है. 1994 में मैट्रिक की परीक्षा पास की थी. लेकिन इसके बाद दो बार इंटर फेल हो गया. 1998 में उन्हें उसने इंटर की परीक्षा पास की थी.

LEAVE A REPLY