मदारी के प्रमोशन हेतु पटना पहुंचे इरफान,मुलाकात की लालू से

1088
0
SHARE

13620965_1204673142900424_7325806420491464443_n

इशान दत्त.पटना.मदारी फिल्म के प्रमोशन के लिए पटना पहुंचे फिल्म अभिनेता इरफान खान लालू प्रसाद से उनके आवास पर मिले. इरफान खान ने लालू प्रसाद से कई सवाल किए. जब लालू प्रसाद से पूछा गया कि आप इरफान की फिल्म में काम करेंगे तो लालू प्रसाद ने कहा कि काम तो करेंगे,लेकिन हीरो मैं ही रहुंगा.

22जुलाई को रिलीज होने वाली फिल्म मदारी के प्रमोशन के लिए फिल्म अभिनेता इरफान खान पटना पहुंचे. उन्होंने फिल्म के प्रमोशन के दौरान संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि मदारी आम लोगों की फिल्म है. जिसमें एक व्यक्ति जमुरा से मदारी बनने की कहानी दिखाई गई है. इरफान ने कहा कि मैं आम आदमी की तरह राजनेता लालूजी से सवाल करने आया हूं. और उम्मीद है कि सारे सवालों का जबाब लालूजी से मिलेगा. लालू से पूछने के लिए मेरे पास कई सवाल है. मौका मिला तो सीएम नीतीश से भी मिलूंगा.

LEAVE A REPLY