लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट पर झामुमो का कब्जा बरकरार

859
0
SHARE

Saimen Marandi

हिमांशु शेखर.रांची.लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में नतीजे झारखंड मुक्ति मोर्चा के पक्ष में गये हैं। नजदीकी मुकाबले में झामुमो अपनी परंपरागत सीट को बचाने में कामयाब रहा है।करीब चार दशक से इस सीट पर झामुमो की बादशाहत कायम है। इस बार विधानसभा उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी साइमन मरांडी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू को 12900 वोटों से पराजित किया।

हालांकि पहले राउंड की मतगणना को छोड़ कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हर राउंड में झामुमो प्रत्याशी से पिछड़ते चले गये। हालांकि एक दौर ऐसा भी आया जब भाजपा प्रत्याशी झामुमो प्रत्याशी को मिले मतों के नजदीक थे। कयास लगाया जाने लगा था कि भाजपा इस सीट को हासिल कर सकती है। लेकिन 18वें राउंड तक शाम करीब चार बजे झामुमो प्रत्याशी 10237 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा से आगे थे। भाजपा की हार 18 वें राउंड में सुनिश्चित होने लगी थी। बाद के राउंड में अंततः 12 हजार 900 वोट से झामुमो ने भाजपा को इस उपचुनाव में हराकर अपनी परंपरागत सीट कायम रखी।

झामुमों को 46.4 फीसदी वोट मिले

लिट्टीपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में झामुमो को 46.4 फीसदी,भाजपा को 37.3 फीसदी,जेवीएम को 6.5 फीसदी,सपा को 1.2 फीसदी और निर्दलीय को 6.6 फीसदी मत हासिल हुए। नोटा यानी किसी भी प्रत्याशी को वोट नहीं देने वाले लोगों का प्रतिशत 1.9 रहा।

मिले वोट का विवरण–झामुमो -65551,भाजपा -52651,जेवीएम – 9208,एसएपी – 1634,इंडिपेंडेंट -9599,नोटा – 2646

 

LEAVE A REPLY