मधुकर.दानापुर. दानापुर रेलवे स्टेशन पर प्रेमिका के चक्कर में एक प्रेमी ने अपने हाथ का नस ब्लेड से काट कर आत्महत्या का प्रयास किया | इस की जानकारी यात्रियों ने दानापुर स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद प्लेटफॉर्म पर मौजूद टीटीई और जीआरपी वालों को दी।जिसे टीटीई और जीआरपी वालों ने यात्रियों के मदद से उसे स्थानीय दानापुर रेल मंडल अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया|
पीड़ित प्रेमी गर्दनीवाग निवासी ठेकेदार राजू प्रसाद गुप्ता का 18 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार है | नवीन ने बताया कि बोरिंग रोड स्थित एक स्कूल में पढ़ने के दौरान साथ में पढ़ने वाली लड़की से प्रेम हो गया | हमदोनों एक-दूसरे को जी जान से प्यार करते थे | पिछले तीन साल से लड़की के साथ प्रेम सम्बन्ध चला आ रहा है | इस समय हम दिल्ली में इंजीनियरिंग का क्लास कर रहे हैं | इधर लकड़ी के पिता ने हमको फोन से काफी भला-बुरा कह कर धमकी दी है | लड़की ने भी बात करने से मना कर दिया है | इसी से मैं इधर परेशान और विचलित रह रहा हूँ | दिल्ली से आज ही शनिवार को हम जनसाधारण एक्सप्रेस से दानापुर स्टेशन पर आया हूँ | घर जाने में डर लग रहा था | इसी परेशानी और उधेड़-बूंद में हमने अपनी जीवन-लीला ही समाप्त कर लेना चाह रहा था | इस सम्बंध में जीआरपी के थानाध्यक्ष जोगेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिलने के बाद लड़के के परिजनों ने अस्पताल में आ कर अपने लड़के नवीन को साथ ले कर चले गए हैं |