एलओसी आर्मी सेक्टर पर फिदायनी हमला,18 जवान शहीद

1140
0
SHARE

18_09_2016-18uriencounter

नई दिल्ली.जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में एलओसी के पास स्थित आर्मी हेडक्वॉर्टर फिदायनी हमला हुआ है. आर्मी हेडक्वाटर पर हुए इस आतंकी हमले में 18 जवान शहीद हो गए.30 जवान घायल हुए है. बताया जा रहा है कि चार आतंकियों ने यह कायराना हमला किया जिसमे देश के सुरक्षा बलों ने उन चारो को मार गिराया है.सेना फिलहाल सर्च ऑपरेशन में डटी है. आशंका है कि कुछ आतंकी आसपास मौजूद हो सकते है. रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर आर्मी चीफ मौके पर रवाना हो चुके है.
माना जा रहा है अब तक का यह सबसे बड़ा हमला है. गृह मंत्रालय का कहना है कि हमला लश्कर ए तैयबा ने किया है जिसमे लश्कर का फ़िदायीन दस्ता था. यह हमला 12 ब्रिगेड की छावनी पर आज सुबह 5.30 बजे के आसपास हुआ था. सभी आतंकी सेना की वर्दी में थे.
जिस वक्त यह हमला किया गया है, उस वक्त सुरक्षा का स्तर थोड़ा नीचे होता है, क्योंकि गार्ड बदलने का समय होने वाला होता है. माना जा रहा है कि आतंकवादी तार काट कर हेडक्वॉर्टर में घुसने में कामयाब हुए हैं.

LEAVE A REPLY