लोजपा के बाहुबली सांसद पर रंगदारी का आरोप

862
0
SHARE

download-13

संवाददाता.पटना.लोक जनशक्ति पार्टी के वैशाली से बाहुबली सांसद रामकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह पर रंगदारी का मामला दर्ज हुआ है. सांसद पर आरोप है कि वो रंगदारी में स्कार्पियों रखे हुए है और लौटा नहीं रहें है. इस संबंध में राजीवनर थाना में मामला दर्ज कराया गया है.

बताया जाता है कि वैशाली सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ राम सिंह पर विपिन सिंह नाम के व्यक्ति ने रंगदारी मे 14 लाख रूपये और जबरन स्कॉर्पियो गाड़ी लेने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया है. विपीन ने सांसद रामा सिंह के अलावे पत्नी वीणा सिंह और पुत्र राजीव प्रताप सिंह पर भी केस दर्ज कराया है. राजीव नगर पुलिस मामले की जॉच मे जुटी है.

LEAVE A REPLY