अगम कुआं थाना द्वारा शराब से भरी ट्रक जप्त

653
0
SHARE

संवाददाता.पटना.राजधानी के बाईपास स्थित डायमंड हॉस्टल के पास संदेह के आधार पर शराब से भरी ट्रक को जप्त किया गया है। भूतनाथ रोड स्तिथ अगम कुआं थाना की सक्रियता से शराब माफिया पर चोट की गई है।

पटना बाईपास नंदलाल छपरा स्थित डायमंड हॉस्पिटल के पास खड़ी ट्रक को संदेह के आधार पर पुलिस ने छापामारी कर ट्रक से भरी शराब बरामद किया l  थाना अध्यक्ष अभिजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है l

LEAVE A REPLY