लायंस क्लब ने जिलाधिकारी को सौंपा, मास्क,ग्लव्स,सैनिटाइजर,पीपीई किट

967
0
SHARE

संवाददाता.पटना.लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट 322 ई की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि से मिला और उन्हें कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने हेतु अपनी तरफ से 3000 मास्क, 1000 ग्लव्स, 200 पीस सैनिटाइजर और 10 पीस पीपीई  किट सौंपा।

इस की जानकारी लाइंस क्लब ऑफ पटना ग्रेंड के लायन ई.अध्यक्ष रामजी सिंह और सचिव रजनीश कुमार ने देते हुए बताया है  कि जिलाधिकारी ने लायंस द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। लायंस क्लब ने आगे भी सहयोग करने हेतु अपनी प्रतिबद्धता दुहराई। इस प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर फर्स्ट लायन संजय अवस्थी जी तथा वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सेकंड लायन नम्रता सिंह जी द्वारा किया गया।

 

LEAVE A REPLY