लक्ष्मण गिलुआ होंगे झारखंड भाजपा के अध्यक्ष

887
0
SHARE

download (2) (8)

संवाददाता.रांची.सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुआ को झारखंड भाजपा अध्यक्ष का कमान सौंपने का निर्णय लिया गया है. भारतीय जनता पार्टी कोर कमिटी की बैठक में यह फैसला लिया गया. ताला मरांडी की अध्यक्ष पद से छुट्टी कर दी गई.

पहले से ही आदर्शन ने सूत्रों के हवाले से खबर चलाया था कि लक्ष्मण गिलुआ के नाम पर केंद्रीय नेतृत्व मुहर लगा सकती है.अध्यक्ष पद की दौड़ में लुईस मरांडी और सुदर्शन भगत का भी नाम चल रहा था. लेकिन मुख्यमंत्री रघुवर दास की पसंद को तरजीह देते हुए सिंहभूम के सांसद लक्ष्मण गिलुआ पर मुहर लगा दी गई.पहले अर्जुन मुंडा और रघुवर दास दोनों की पसंद लक्ष्मण गिलुआ ही थे जिनके नाम पर मुहर लगाई गई. ताला मरांडी को अध्यक्ष पद पर बनाया गया था. लेकिन ताला मरांडी ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बयान दिया. नाबालिक बच्चों की शादी के विवाद में आए और प्रदेश कार्यसमिति का गठन तक में विवादस्पद बने रहे. प्रदेश के मुख्यमंत्री रघुवर दास ताला मरांडी से नाराज थे और केंद्रीय नेतृत्व भी ताला मरांडी के बयानों से नाराज था. अंततः झारखंड प्रदेश का अध्यक्ष पद पर लक्ष्मण गिलुआ के नाम की मुहर लगा दी गई.

LEAVE A REPLY