लालू का ट्वीट,सेना किसी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं,पाकिस्तान को और इंजेक्शन की जरूरत

855
0
SHARE

lalu_1475840992

संवाददाता.पटना.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज ट्वीट कर कहा है कि देश के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. सेना के द्वारा कार्यवाई को जायज बताते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि पाकिस्तान को और कड़ा इंजेक्शन की जरूरत है.

लालू प्रसाद ने कहा कि सेना को सैल्यूट करता हूं. सत्तापक्ष हो या विपक्ष किसी को भी सेना के नाम पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. सैनिकों के दुःख-दर्द और हौसले को समझता हूं,वे सभी गरीब मजदूर किसान और खेतिहर वर्गों को बेटे है.वो किसी को भी पराजित कर सकते है.जय जवान जय किसान. लालू ने भाजपा को नसीहत भी दी और निशाना भी साधा. लालू प्रसाद ने लिखा कि सेना के नाम पर राजनीति मत करो. होर्डिंग में तस्वीर लगानी है तो वीर शहीदों की लगाओ. सीमा पर जो जवान लडते है वे किसी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं.

LEAVE A REPLY