लालू का आरएसएस पर ट्वीट,फुलपैंट के बाद माइंड भी फुल करवायेंगे

848
0
SHARE

14650730_1762616747325133_4093574947070218980_n

संवाददाता.पटना.जद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव ने आरएसएस पर तंज कसा है. आरएसएस के द्वारा हाफ पैंट से फुलपैंट पहनने पर उन्होंने तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि अभी तो हमने हाफपैंट को फुलपैंट करवा दिया. साथ ही लालू प्रसाद ने कहा कि माइंड को भी फुल करवायेंगे. पैंट ही नहीं सोच भी बदलवायेंगे. हथियार भी डलवायेंगे. जहर नहीं फैलाने देंगे.जैसा कि सब को मालूम है कि आरएसएस के स्वंसेवक अब फुलपैंट में नजर आऐंगे. इसपर लालू प्रसाद अपना ट्वीट किया.

लालू प्रसाद अक्सर अपने भाषणों में आरएसएस को हाफपैंटधारी कहते रहते थे. लेकिन संघ प्रमुख मोहन भागवत व अन्य स्वयंसेवकों ने हाफपैंट को न पहनने के फैसला लिया. लेकिन लालू प्रसाद इसे अपना श्रेय बता रहें है.औरट्वीट कर कहा है कि अभी तो हमने हाफ को फुल पैंट करवाया है. माइंड को भी फुल करवायेंगे. पैंट ही नहीं सोच भी बदलवायेंगे. हथियार भी डलवायेंगे. जहर नहीं फैलाने देंगे.

LEAVE A REPLY