लालू के ठिकानों पर छापेमारी की नहीं थी जानकारी राज्य सरकार को

922
0
SHARE

0

संवाददाता.पटना.लालू प्रसाद के ठिकानों पर सीबीआई छापेमारी की पूर्व में मिली जानकारी से राज्य सरकार ने इंकार किया है.विज्ञप्ति में कहा गया है-दिनांक-08.07.17 को कुछ समाचार पत्रों में यह समाचार छपा है कि सीबीआई द्वारा लालू प्रसाद एवं उनके परिवार के सदस्यों के ठिकानों पर होने वाली छापामारी की जानकारी कतिपय सूत्रों द्वारा दिनांक-06.07.17 की रात्रि में ही बिहार सरकार के वरिष्ठ पदाधिकारियों यथा मुख्य सचिव, बिहार, पुलिस महानिदेशक, बिहार को दे दी गयी थी।

इस खबर को बेबुनियाद बताते हुए बताया गया कि इस संबंध में जानकारी सीबीआई द्वारा छापामारी शुरू हो जाने के पश्चात् दिनांक-07.07.17 को लगभग 07.30 बजे दूरभाष पर पुलिस महानिदेशक, बिहार को दी गयी, जिसके पश्चात् विधि-व्यवस्था के दृष्टिकोण से एहतियाती प्रबंध कराये गये।

LEAVE A REPLY