चुनाव की नहीं,जेल जाने की तैयारी करें लालू-जदयू

1183
0
SHARE

संवाददाता.पटना.जदयू प्रवक्ता व विधान पार्षद नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए कहा कि लालूजी को जेल जाने की तैयारी करनी चाहिए न कि चुनाव की.खुद चुनाव लड़ नहीं सकते और दूसरे को ललकार रहे हैं.

एक बयान में नीरज कुमार ने कहा कि सत्ता जाने के बाद से लालू बेसिर-पैर की बात कर रहे हैं.हकीकत में आज गाय के कारण लोगों को डर नहीं लग रहा है बल्कि कई सालों तक गाय का चारा खानेवालों से डर लग रहा है.लालू कहते हैं कि सोनपुर मेला में गाय-भैंस नहीं पहुंच रहे हैं जबकि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मेला में अधिक गाय-भैंस लाए गए हैं.

LEAVE A REPLY