लालू प्रसाद पहुंचे गांधी मैदान,गुरू ग्रंथ साहिब पर मत्था टेका

882
0
SHARE

b0b9ea8e-251f-45cd-9484-9813784aa65d

संवाददाता.पटना.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने पटना के गांधी मैदान पहुँच कर श्री  गुरुगोविंद सिंघ जी महाराज के 350 वें प्रकाश उत्सव मे शामिल हुए तथा गुरूग्रंथ साहिब को मत्था टेका.मत्था टेकने के बाद लालू प्रसाद ने कहा कि गुरुजी महाराज का पूरा जीवन संघर्ष से भरा था.उन्होंने खालसा पंथ को फैलाया,वे समतामुलक समाज के हिमायती थे.उनके आदर्श को अपना कर समाज में प्रेम और सदभाव को बढ़ाये.

श्री प्रसाद ने कहा कि प्रकाश पर्व मे भाग लेने देश-दुनियाँ से आए लाखों सिख   पंथ एवं गैर सिख पंथ के श्रद्धालुओं का मैं बिहार की पवित्र गुरु-भूमि पर दिल की गहराई से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ. बिहार की महागठबंधन की सरकार ने श्रद्धालुओं के स्वागत के लिये व्यापक प्रबंध किए हैं. आपके स्वागत के लिये पूरा बिहार और बिहार सरकार आँख बिछाये खड़ी है.बिहार और बिहार वासियों का सौभाग्य है कि उन्हें सेवा का यह अवसर मिला. बिहार की धरती अतिथि देवोभव के लिये प्रसिद्ध है. बिहार के लोग अपनी इस गरिमा को बनाये रखेंगे और अतिथि श्रद्धालुओं की सेवा मे कोई कमी नहीँ आने देंगे.बिहार की धरती ज्ञान की धरती रही है.बिहार का अतीत गौरवशाली रहा है. मैं आये तमाम श्रद्धालुओं से कहूँगा कि जब वे बिहार आयें तो बिहार के धार्मिक,इतिहासिक स्थल का भी अवश्य भ्रमण करें. आप सब बड़े सौभाग्यशाली है कि ईश्वर ने आप सब को श्री गुरुगोविंद सिंहजी महाराज के 350वें प्रकाश उत्सव मे भाग लेने का अवसर दिया है.इस अवसर पर बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह,चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओ .पी .शाह .सरदार सुरजीत सिंह, गुरुदयाल सिंह सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.इस अवसर पर बिहार सरकार पर्यटन विभाग के प्रधान सचिव पर्यटन विभाग हरजोत कौर ने श्री प्रसाद का स्वागत किया. सिख पंथ की ओर से उन्हें सरोपा भेंट किया गया. श्री प्रसाद से श्रद्धालुओं के बीच जा कर उनसे मुलाकात भी की.

LEAVE A REPLY