ट्वीटर पर उलझे लालू प्रसाद और सुशील मोदी

933
0
SHARE

lalu ne modi ko tweet pr diya jabab

संवाददाता.पटना.भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और लालू प्रसाद यादव ट्वीटर पर उलझ गए. लालू प्रसाद को सुशील मोदी ने ट्वीट किया कि योगी के बनने से लालू जी इतने सदमें है कि समझ नहीं आ रहा है कि क्या गाली दे. इसपर लालू भी कहां चुप रहने वाले थे. लालू प्रसाद ने सुशील मोदी को जबाबी ट्वीट किया कि तुम भी कान छिदवा लो.

इतना ही नहीं लालू प्रसाद ने कहा कि वेश बदल तो. शायद तुम्हारा कुछ भला हो जाये. ज्यादा दुःखी मत होना. ई लोग तुम्हें शपथ ग्रहण में भी नहीं बुलाया.

जैसा कि सब को पता है कि बिहार के नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में लखनऊ नहीं बुलाया गया था. इसपर लालू प्रसाद ने सुशील मोदी पर जमकर चुटकी ली.

LEAVE A REPLY