लालू प्रसाद ने मनाया 69वां जन्मदिन,नीतीश ने दी बधाई

888
0
SHARE

13427786_1186578448043227_8598862517780562967_n

संवाददाता.पटना.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज 69 वां जन्मदिन मनाया. लालू प्रसाद को बधाई देने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे. लालू प्रसाद ने 12 बजे केक काटकर परिवार के साथ जन्मदिन मनाया.

जन्मदिन की बधाई देने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लालूजी का जीवन संघर्ष से भरा रहा है. वे जिस तरह के बैकग्राउंड से निकलकर आए है और जिस उंचाई को हासिल किया है, वह बहुत बड़ी बात है. अपने संघर्ष के बल पर लालू यहां तक पहुंचे है. आज समाज को बांटने वाली विचारधारा अपना पूरा रूप दिखा रही है. इस तरह की विचारधारा का मुकाबला करने में लालू की बड़ी भूमिका है.

इस मौके पर पटना में युवा राजद द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. वहीं लालू के आवास पर भोजपुरी गायक छोटू छलिया समेत कई जाने माने कलाकार के अलावे राजस्थान से सांस्कृतिक टीम द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.

LEAVE A REPLY