लालू के बुढ़ा कहने पर भड़के रामविलास पासवान

999
0
SHARE

8bbf7376-b782-47d0-9fd8-8d922b350e6d

 

संवाददाता.पटना.राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद द्वारा राम विलास पासवान को बुढ़ा कहे जाने पर आज केंद्रीय मंत्री भड़क गए. रामविलास पासवान को लालू प्रसाद ने कहा था कि रामविलास पासवान जी की उम्र हो गई है और उनको हटाकर  जीतनराम मांझी को मंत्री बना दिया जाना चाहिए. इसपर रामविलास पासवान ने कहा कि वो कौन होते है हमें बुढ़ा कहने वाले.

उन्होंने लालू प्रसाद को कहा कि लालू प्रसाद की राजनीति कैरियर खत्म हो गई है. इसलिए उन्होंने तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री और बड़ा लड़का को मंत्री बनवाया है. पासवान ने लालू प्रसाद द्वारा इफ्तार पार्टी दिए जाने को दिखावा कहा था. इसपर रामविलास पासवान ने कहा कि जब लालू प्रसाद अगर मुस्लिम से प्यार करते है तो अपने बेटे की जगह अब्दुल बारी सिद्धकी को उपमुख्यमंत्री बनाते. क्यों नहीं बनाया. रामविलास पासवान ने कहा कि लालू जीतना कोशिश कर ले जीतनराम मांझी अब दुबारा लालू के साथ जाने वाले नहीं है.

LEAVE A REPLY