लालू-परिवार पर बढा संकट,आईडी ने दर्ज की प्राथमिकी

855
0
SHARE

download

अभिजीत पाण्डेय.पटना.यूपीए सरकार के दौरान रेलवे होटल आवंटन में घोटाला के मामले में आईडी द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही लालू-परिवार का संकट बढ गया है.लालू,राबड़ी सहित तेजस्वी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया है.

प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी ने यह जानकारी दी है.उधर लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेश को प्रवर्तन निदेशालय ने फार्म हाऊस के कागजात सौंपने का निर्देश दिया है.बताते चलें कि लालू प्रसाद पर आरोप है कि रेलमंत्री रहने के दौरान उन्होंने रेलवे के होटलों को कम कीमत पर चलाने का ठेका दे दिया था.
उधर सीबीआई ने पहले ही लालू,राबड़ी और तेजस्वी के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है.
बिहार में सत्ता से हटने के साथ साथ लालू प्रसाद को पहले से चारा घोटाला मामले में रांची में लगातार पेश होना पड़ रहा है.सत्ता खिसने के साथ ही लालू-परिवार नए नए संकटों से घिरते जा रहे हैं.

 

LEAVE A REPLY