लड़की छेड़ने के आरोप में भाजपा एमएलसी गिरफ्तार

960
0
SHARE

tuna-panday_1469336987

संवाददाता.हाजीपुर.भारतीय जनता पार्टी के एमएलसी टुन्ना पांडेय को लड़की छेड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. हाजीपुर जीआरपी ने एमएलसी को ट्रेन में लड़की छेड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया है.श्री पांडेय पर कोलकत्ता से गोरखपुर जा रही पूर्वांचल एक्सप्रेस के कोच संख्या ए1 में परिवार के साथ जा रही बच्ची के साथ छेड़खानी का आरोप है.

12 साल की लड़की ने आरोप लगाया है कि वो अश्लील हरकत कर रहे थे और जबरन बाथरूम में ले जाने की कोशिश कर रहे थे. परिजनों ने ट्रेन को हाजीपुर पहुंचने पर जीआरपी में मामला दायर की और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.  जीआरपी का कहना है कि लड़की नाबालिक है, ऐसे में टुन्ना पांडेय पर पास्को के तहत मामला दर्ज होगा और कार्रवाई होगी. इधर टुन्ना पांडेय आरोप को निराधार बता रहे हैं.

भारतीय जनता पार्टी ने तत्काल टुन्ना पांडेय को निलंबित कर दिया है. साथ ही कारण बताओ नोटिश जारी किया है. लड़की के पिता थाईलैंड में कारोबारी है. वे लोग परिवार के साथ गोरखपुर जा रहे थे. जबकि टुन्ना पांडेय दुर्गापुर में ट्रेन में सवार हुए थे.

LEAVE A REPLY