संवाददाता.दानापुर. इनर व्हील कल्ब ,आशियाना ,पटना की ओर से सगुणा मोड़, दानापुर कैंट स्थित हाई टेक अस्पताल में कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया | जिसमें बिहार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने कोरोना महामारी के समय कोरोना से पीड़ित रोगियों के साथ-साथ इस महामारी से प्रभावित जरुरतमंद लोगों की सहायता में जुड़े सभी वर्गों के कोरोना योद्धाओं को स्मृतिचिन्ह दे कर सम्मानित किया|
अपने संबोधन में मंत्री श्री मिश्रा ने कहा कि शिक्षा का मूलमंत्र सेवा भाव है | इसलिए राजनीति में आने वाले लोगों को कम से कम 50 प्रतिशत सेवाभाव से जुड़ना चाहिए | इनर व्हील कल्ब करीब 102 देशों में इसी सेवाभाव से काम कर रहा है,इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है | इस से जुड़े सभी लोगों के प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं |
इस मौके पर क्लब की नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनामिका सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान जब लॉकडाउन लगा था, तब भी कोरोना योद्धाओं ने क्षेत्र में जाकर पीड़ित परिवारों की सहायता की और लोगों को घर-घर जाकर मास्क वितरित किए और उन योद्धाओं ने लॉकडाउन में गरीब लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए | सम्मानित हुए कोरोना योद्धाओं ने शहर के हर गली और चौराहे लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जागरूक करने का काम किया | जिनके प्रति हम आभार व्यक्त करते हैं | वहीं दूसरी ओर कोरोना योद्धाओं के इस यज्ञ में दी सेवा के प्रति आभार व्यक्त करते हैं | साथ ही इस महायज्ञ में आहुति देने वालों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं | कार्यक्रम का संचालन क्लब की रीता सिंह ने की |
सम्मानित होने वालों में डॉ.जियाउल हक़,डॉ.अमित कुमार, डॉ.ऋतू,सम्राट,हर्ष,सुधीर मधुकर,अरविन्द कुमार सिंह, धीरज पाण्डेय,आशुतोष कुमार,श्रीवास्तव,भरत पोद्दार, अलोक रंजन, अभिषेक कुमार सिंह,दिलीप सिंह, जितेन्द्र श्रीवास्तव,चन्द्र भूषण ,रामदुलारी ,ममता कुमारी,रौशन रोहन आदि शामिल थे| इस मौके पर क्लब की क्लब की अध्यक्ष अनामिका सिंह,चेयरमैन पूनम ठाकुर,रश्मि रानी ,अनीता सिंह,सुजाता,रीता श्रीवास्तव,किरण गुप्ता ,निर्मला सिंह आदि मौजूद थीं |