श्रम दिवस पर गया में मजदूर संगठनों की रैली

722
0
SHARE

अनमोल कुमार.गया.बिहार के गया जिला में कोरोना नियमों का पालन करते हुए विभिन्न श्रमिकों संगठनों ने अंतरराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर रैली निकाली.यह रैली राजेंद्र आश्रम समाहरणालय होते हुए गया रेलवे स्टेशन  तक गई.

भारतीय राष्ट्रीय श्रमिक कांग्रेस इंटक के नेता राजेंद्र शर्मा इस अवसर पर मजदूरों को संबोधित करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी में आज मजदूरों में भुखमरी बदहाली और उपेक्षा का सबब बना हुआ है. वहीं दूसरी ओर हिंद मजदूर सभा के प्रदेश सचिव नागेश्वर सिंह ने कहा कि इस कोरोना महामारी का सर्वाधिक प्रभाव मजदूर वर्गों पर पर रहा है. प्रवासी मजदूर, दैनिक मजदूर, कृषि मजदूर, निर्माण कार्य में लगे मजदूर और असंगठित क्षेत्र के मजदूर की स्थिति काफी बदहाल है भूख उपेक्षा और पीड़ा का   मार झेल रहे हैं.

LEAVE A REPLY