कोटा में मारे गए प्रिंस की मां का सपना रह गया अधूरा

2410
0
SHARE

Prince

संवाददाता.नवादा. राजस्थान के कोटा में नवादा के प्रिंस की हत्या चाकू मारकर कर दी गई. पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रात करीब साढ़े 8 बजे यह घटना हुई. गली में स्थित मैस पर मेडिकल की कोचिंग कर रहे नवादा( बिहार) निवासी सत्यप्रकाश उर्फ प्रिंस (19) और जेईई की कोचिंग कर रहे समस्तीपुर, बिहार निवासी संदीप (18) समेत अन्य बच्चे खाना खा रहे थे उसी समय छात्रों के एक गुट ने हमला बोला और उसी में प्रिंस को चाकू लग गया.

राजस्थान के कोटा में स्टूडेंट सत्यप्रकाश उर्फ प्रिंस की हत्या की घटना के बाद से उसके पैतृक गांव बिहार के नवादा जिले के गोनावां में मातमी सन्नाटा पसरा है. ग्रामीण इस घटना को लेकर काफी चिंतित हैं. मां का बुरा हाल है. मां माधुरी देवी कहती हैं कि उनका बेटा डॉक्टर बनना चाहता था. डॉक्टर की पढ़ाई के लिए कोटा भेजा था. लेकिन उसकी हत्या कर दी गई.
सत्यप्रकाश बिहार के नवादा जिले के गोनावां गांव निवासी सुरेंद्र सिंह के बेटा था। वह 2013 में कोटा मेडिकल की तैयारी के लिए गया था. लेकिन उसकी हत्या कर दी गई. सत्यप्रकाश के पिता कादिरगंज पोस्ट ऑफिस में पोस्टमास्टर हैं. सत्यप्रकाश बड़ा लड़का था. सत्यप्रकाश पढ़ाई में अच्छा था. मैट्रिक में अच्छा स्थान लाया था. सत्यप्रकाश दो भाई और दो बहन था. सत्यप्रकाश बड़ा था। छोटा भाई प्रियांशु राज छोटी बहन अंजली राज नवादा में पढ़ाई करती है.

सत्यप्रकाश की छोटी बहन अंजली के अनुसार उसके भाई का आज तक किसी से कोई विवाद नहीं हुआ. लेकिन हत्यारे ने उसके भाई की जान ले ली. भाई कहा करता था कि उसे भी कोटा ले जाएंगे, लेकिन अब कौन ले जाएगा.

सत्यप्रकाश दो माह पहले बड़ी बहन प्रियंका की शादी तय करने के लिए गांव आया था. शादी भी तय हो गई थी. जुलाई माह में शादी होनी थी. लेकिन सबकुछ छिन गया. सत्यप्रकाश के पिता और मामा घटना की सूचना के बाद से कोटा के लिए निकल गए हैं. ग्रामीण कहते हैं कि सत्यप्रकाश बचपन से अच्छा लड़का था. पढ़ने में तेज था. उसे किसी से दुश्मनी नहीं थी. गांववालों को बड़ी उम्मीद थी लेकिन हत्यारे ने ग्रामीणों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.

 

LEAVE A REPLY