जानिए…राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविन्द को

854
0
SHARE

_DSC3723

संवाददाता.पटना.राम नाथ कोविन्द सम्प्रति बिहार के राज्यपाल हैं और एनडीए ने राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है.

राम नाथ कोविन्द का जन्म 1अक्टूबर,1945 को उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की (वर्तमान में कानपुर देहात जिला ), तहसील डेरापुर के एक छोटे से गांव परौंख में हुआ था।कोविन्द का सम्बन्ध कोरी या कोली जाति से है जो उत्तर प्रदेश में अनुसूचित जाति के अंतर्गत आती है। वकालत की उपाधि लेने के पश्चात दिल्ली उच्च न्यायालय में वकालत प्रारम्भ की।वे 1977 से 1979 तक दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहे। 8अगस्त 2015 को बिहार के राज्यपाल के पद पर इनकी नियुक्ति हुई।

राजनीति-वर्ष 1991 में भारतीय जनता पार्टी में सम्मिलित हुए और वर्ष 1994 में उत्तर प्रदेश राज्य से राज्य सभा के निर्वाचित हुए। वर्ष 2000में पुनः उत्तरप्रदेश राज्य से राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए। इस प्रकार कोविन्द लगातार १२ वर्षों तक राज्य सभा के सदस्य रहे। वह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता भी रहे।

समाज सेवा-वे भाजपा दलित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय कोली समाज अध्यक्ष भी रहे। वर्ष 1986 में दलित वर्ग के कानूनी सहायता ब्युरो के महामंत्री भी रहे।

 

LEAVE A REPLY