किक बॉक्सिंग खिलाड़ी प्रियंका को लालू प्रसाद ने किया प्रोत्साहित

890
0
SHARE

13903162_1228454003855671_2495352685171356528_n

संवाददाता.पटना.राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज अपने आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम में किक बॉक्सिंग की अंतरराष्ट्रीय खिलाडी प्रियंका को एक लाख का चेक देकर प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जरूरत है कि हम सब अपने राज्य के प्रतिभाशाली युवकों को पहचाने उन्हें प्रोत्साहित करें. उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करें.

लालू प्रसाद ने कहा कि प्रियंका अंतरराष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी है. कई प्रतियोगिता में इसने भाग लेकर राज्य का सम्मान बढ़ाया है. इनका संबंध छपरा जिला के एक गांव आमी से है. ये एक अत्यंत साधारण परिवार की प्रतिभाशाली लड़की है. ये इटली में आयोजित होने वाली अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले जाने वाली है. मेरी शुभकामनाएं इनके साथ रहेगी. आशा है कि प्रियंका बिहार का नाम रौशन करेगी. जीत का पदक ले कर आयेगी . इस अवसर पर राज्यसभा सांसद प्रेम गुप्ता भी उपस्थित थे.

 

LEAVE A REPLY