पुलिस के रडार से दूर है अपहरणकर्ता,नहीं मिल सका कोई सुराग

891
0
SHARE

14600832_1299678786733192_2819318144065483069_n

निशिकांत सिंह.पटना.राजधानी पटना के एयरपोर्ट से अपहृत दिल्ली के दो व्यवसायी भाईयों के मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. दिल्ली के बड़े मार्बल व्यवसायी बाबूलाल शर्मा के दोनों बेटे सुरेश शर्मा और कपिल शर्मा का शुक्रवार की शाम पटना एयरपोर्ट से अपहरण कर लिया गया था. बिहार पुलिस अभी तक अपहरणकर्ताओं के पास नहीं पहुंच पायी है.अपहरणकर्ता पुलिस के रडार से दूर हैं.

सुत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस ने बाहर के अपराधियों को भी रडार पर लिया है. यूपी,बंगाल से भी इस मामले में मदद मांगी गई है.हालांकि लोकेशन लखीसराय और हवेली खड़गपुर के बीच का मिला है.

अपहरण मामले में पटना पुलिस लाइनर की तलाश कर रही है. पुलिस को आशंका है कि ये लाइनर बाबूलाल शर्मा के दो बेटों सुरेश शर्मा व कपिल शर्मा का करीबी है और इसने ही दोनों भाईयों को बिहार में ठेका देने के लिए बुलाया था. इसके साथ ही ये दोनों को पटना एयरपोर्ट से निकले थे.

बीते शुक्रवार की रात 11 बजे इनकी अंतिम बार अपने पिता से बात हुई थी.दोनों भाईयों ने कहा था कि पटना से 200 किमी पुरब की ओर जा रहें है. उसके बाद कपिल ने पिता से कहा था कि हम दोनों को पकड़ लिया गया है. इसके बाद से उन दोनों की बात नही हो पायी है.

 

LEAVE A REPLY