गिरिडीह से अपहृत तनय जसीडीह रेलवे स्टेशन से बरामद

1098
0
SHARE

1 (2)

संवाददाता.गिरिडीह.गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के पचंबा से अपहृत हुए 12 वर्षीय तनय फंगेडिया को गुरुवार की सुबह बरामद कर लिया गया। जसीडीह रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर के पास रेल पुलिस ने उसे सुबह 8.30 बजे बरामद किया है। जसीडीह रेलवे पुलिस ने तनय को अपने पास रखा है। तनय के संबंध में जसीडीह रेल पुलिस की ओर से गिरिडीह पुलिस को सूचना दे दी गयी है। तनय की तस्वीर भी जसीडीह रेल पुलिस को भेजा गया, जिससे उसकी सही पहचान हो सकी।    गौरतलब है कि तनय के अपहरण के बाद एक करोड़ रूपए फिरौती की मांग की गयी थी। अपहरण के बाद से ही पुलिस द्वारा लगातार तनय की बरामदगी को लेकर छापेमारी की जा रही थी। बिहार के कई जिलों में भी छापेमारी की गयी। इस मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

 

LEAVE A REPLY