खगौल बाजार को किया गया सेनेटाईज

1535
0
SHARE

संवाददाता.खगौल. महामारी कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए खास कर खगौल के मुख्य बाजार के वार्ड 19 और 23 में वुधवार को सेनेटाईजर को छिकाव बड़ी गाड़ी से किया गया |

इस के लिए स्थानीय वार्ड 23 के वार्ड पार्षद रितेश कुमार उर्फ़ बिट्टू,वार्ड 19 के वार्ड पार्षद भरत पोद्दार ने अपनी ओर से पहल कर दानापुर छावनी परिषद् से बड़ी गाड़ी मंगा कर स्थानीय खगौल नहर से लेकर थाना रोड मुख्य जयराम बाजार,पेठिया सब्जी बाजार,आर्य समाज रोड,रेलवे स्कूल सहित बाजार के अन्दर और बाहरी क्षेत्र के गली मुहल्लों आदि में सेनेटाईजर का छिड़काव किया गया | इस में स्थानीय रंजन यादव,शम्भू मेहता,जितेन्द्र राय आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग किया है |

LEAVE A REPLY